रविवार, 22 सितंबर 2024

राजधानी में मोबाईल लुटेरों ने कर दी हत्या पर उठते सवाल

जंगलराज में तब्बिल होता छत्तीसगढ़…

राजधानी में मोबाईल लुटेरों ने कर दी हत्या



राजधानी के तेलीबांधा मेरिन ड्राईव जैसे व्यस्त इलाने में यदि सुबह-सुबह मोबाईल लुटेरे सक्रिय हो और वे हत्या तक को अंजाम देने आमादा  हो तब क्या यह मार्निंग वॉक करने वालों के लिए खतरे की घंटी नहीं है।

जब से डबल इंजन की सरकार सत्ता में आई है, छत्तीसगढ़  में अपराधियों के होसले बुलंदी पर है। दिल दहला देने वाली घटनाओं के बाद भी यदि सरकार सुशासन का विज्ञापन करें तो किर इसे सत्ता की बेशर्मी नहीं तो और क्या कहना चाहिए।

बलौदा बाजार से लेकर लोहारा डीह जैसे बड़ी घटनाओं के  बाद पुलिस का जो चरित्र  सामने आया है, वह सतनामी समान और साहू समाज भूला नहीं है लेकिन लगातार हो रही हत्या,लूट, चोरी की घटनाए भी क्या राजनैतिक साज़िश का हिस्सा है।

सप्ताह भी मुश्किल बीते होगे कि मेरीन हाइव में हत्या की यह दूसरी वारदात हो गई पहली वारदात को प्रेमी युगल की करतूत बता मामले पर परदा डालने वाली पुलिस अब इस पर परदा कैसे डालेगी।

सच तो यही है कि अपराधियों को धर्म के आधार पर पहचानने वाली सत्ता  के लोग ही संरक्षक बने है, कहा जाए तब भी गलत इसलिए नहीं होगा क्योंकि लोहाराडीह में जिस प्रशांत साहू की पुलिस ने हत्या की वह प्रशांत साहू के साथ खुद गृहमंत्री विजय शर्मा की तस्वीर है कार्यक्रम में नहीं, सीधे फोटो खिचाते । 


धर्म के नाम पर भाजपा ने किस तरह से गुण्डे बदमाशों के साथ गलबहिया की वह बजरंगदल को लेकर उठे विवाद से भी समझा जा सकता है। तब गृहमंत्री यदि इस्तीफा दे दे तब भी अपराधियों को विपक्ष में रहते  संरक्षण देने की धार्मिक अनुष्ठान का असर तो रहेगा ही। 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ राजधानी रायपुर स्थित मरीन ड्राइव इन दिनों खूब सुर्खियों में है। यहां आए दिन कुछ ऐसी घटनाएं हो रही है, जो अब चिंता का विषय बन गई है। ताजा मामला सामने आ रहा है कि मरीन ड्राइव में युवक की हत्या कर दी गई है। ये युवक कोई और नहीं बल्कि अंबिकापुर कलेक्ट्रेट का ड्राइवर बताया जा रहा है

मिली जानकारी के मुताबिक, चाकू मारकर हत्या कर दी गई है। 3 अज्ञात बाइक सवार लुटेरों ने मोबाइल लूटने के विवाद में ड्राइवर की चाकू मारकर अंबिकापुर निवासी ईश्वर राजवाड़े की हत्या की है। बताया जा रहा है कि शासकीय काम से मृतक ईश्वर राजवाड़े अधिकारी को रायपुर लेकर आया था।

यह पूरा मामला .तेलीबांधा थाना इलाके का है। वहीं, इस मामले में अभी तीनों अज्ञात बाइक सवार लुटेरे फरार बताए जा रहे हैं। बता दें कि पिछले हफ्ते ही मरीन ड्राइव में दिनदहाड़े युवक ने अपनी प्रेमिका की चाकू मारकर हत्या कर दी थी। प्रेमिका का गला काटने के बाद युवक अपना हाथ काटकर तालाब में कूद गया था। हालांकि इस मामले में आरोपी की गिरफ्तारी भी हो चुकी है।

लूट के दौरान हुआ विवाद

मिली जानकारी के मुताबिक ईश्वर राजवाड़े अधिकारी को लेकर रायपुर आया था। तेलीबांधा तालाब के पास गाड़ी लगाया था, तभी तीन बदमाश मोबाइल लूटने लगे। इसी बीच विवाद हो गया। बीच बचाव के कारण 3 अज्ञात लुटेरों ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। युवक की मौत हो गई।

आरोपी गिरफ्त से बाहर

बताया जा रहा है कि चाकू मारने वाले 3 बदमाश फरार हैं। तेलीबांधा पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। वहीं फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीम जुट गई है। घटना स्थल के आस-पास की CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें