शनिवार, 6 सितंबर 2025

मंत्री की गुंडागर्दी…

 मंत्री की गुंडागर्दी…

अब तक तो साय सरकार के मंत्रियों के रिश्तेदारों की गुंडागर्दी के क़िस्से ही चर्चा में था, लेकिन अब ख़ुद मंत्री ही गुंडागर्दी करने लगे तो फिर आसानी से समझा जा सकता है कि सत्ता का नशा किस तरह से सर चढ़ कर बोलने लगा है , मामला वन मंत्री केदार कश्यप का है…

केदार कश्यप पर सर्किट हाउस के एक कर्मचारी को पीटे जाने की खबर है पीड़ित कर्मचारी और उसकी पत्नी ने न्याय की गुहार लगाई है , केदार कश्यप पर पिटाई करने के इस आरोप के बाद साय जी क्या करेंगे ये देखना होगा , 

अश्लील गाली के साथ पिटाई के इस मामले को लेकर केदार कश्यप का कुछ होगा कहना मुश्किल है लेकिन इस मामले का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है…

केदार कश्यप की दादागिरी का यह पहला मामला नहीं है, उन पर भ्रष्ट अफ़सरों को पनाह देने , विवाद होने पर ओएसडी को हटाने जैसे मामले भी है !