गुरुवार, 13 जून 2024

बलौदाबाज़ार हिंसा की ये है असली वजह


 बलौदाबाज़ार हिंसा की असली वजह जानकार चौंक जाएँगे 

पूरी तरह से फेल विष्णुदेव सरकार यानी डबल इंजन की सरकार क्या अब अपनी नाकामी छुपाने का नया खेल कर रही

गृहमंत्री विजय शर्मा के इस्तीफ़े की माँग तेज़ हुई

हिंसा के पहले और बाद में पुलिसिया कारनामे का वीडियो

वायरल हो रहा है और उसे ही हिंसा की असली वजह बताई जा रही है 

जिला मुख्यालय में सोमवार को हुए हिंसक प्रदर्शन के बाद बलौदा बाजार में धारा 144 लागू कर दी गई है जो 16 जून तक जारी रहेगी। पूरे इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। सतनामी समाज के प्रदर्शन के बाद यहां के कलेक्‍टर और एसपी आफिस में तोड़फोड़ और आगजनी की गई थी। इस मामले में सीएम मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राज्य के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक से रिपोर्ट मांगी है। इसी कड़ी में आज स्कूल शिक्षा एवं बलौदा बाजार जिले के प्रभारी सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी और संभाग आयुक्त डॉ संजय अलंग ने जिला कलेक्टर और एसपी समेत उच्चाधिकारियों के साथ बैठक कर स्थिति का जायदा लिया। इस दौरान कलेक्टर और एसपी ने सोमवार को हुए उत्पात को लेकर पूरी जानकारी दी। 

कलेक्टर केएल चौहान ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों ने बैठक में व्यवस्था बहाल करने के लिए निर्देश दिए हैं। कल से ही ऑफिस लगने लगेगी। वहीं एसपी सदानंद कुमार ने बताया कि निरीक्षण करने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर अब तक 7 अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई है और ४00 उपद्रवी हिरासत में लिए गए है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं, आरोपियों की पहचान की जा रही है। 

https://youtu.be/xrSYuN0UDYE?si=iH4LlNaPhPMnMHn1

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें