मंगलवार, 25 जून 2024

योगी अब मोदी के ख़िलाफ़ खुलकर आये

 मोहन भागवत से मुलाक़ात होते ही योगी ने मोदी से दो -दो हाथ करने की तैयारी कर ली 

अमित शाह और योगी का बैर किसी से छिपा नहीं है

लोकसभा चुनाव में बीजेपी की बुरी गत के लिए बीजेपी की अंदरूनी लड़ाई ही ज़िम्मेदार है

ऐसे में क्या मोहन भागवत ने योगी से मुलाक़ात कर उन्हें ताक़त दे दी है


सूत्रों की माने तो संघ प्रमुख और योगी के बीच मुलाकात शनिवार को ही दो बार हुई। पहले तो दिन में गोरखपुर कैंपियरगंज इलाके में संघ की एक बैठक के दौरान हुई। वहीं सूत्रों की मानें तो शहर के पक्कीबाग इलाके में स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में संघ प्रमुख मोहन भागवत से मिलने सीएम योगी पहुंचे थे। इस दौरान दोनों के बीच बंद कमरे में करीब 30 मिनट तक बातचीत हुई।

सूत्रों की माने तो संघ प्रमुख का गोरखपुर में आकर सीएम योगी से मिलना एक सामान्य मुलाकात नहीं है। इसके कई मायने है। बीते चुनाव में यूपी में भाजपा की हुई हार को लेकर लंबी चर्चा होने का अनुमान है। जहां पहले तो बीजेपी मजबूत स्थिति में नजर आ रही थी।

 जानकारी के अनुसार बुधवार को गोरखपुर पहुंचने के बाद से ही संघ प्रमुख मोहन भागवत ने क्षेत्र के सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक करके चुनावी रिपोर्ट ली।

इधर सूत्रों का दावा है कि संघ प्रमुख के सामने योगी ने अमित शाह की मनमानी की वजह से यूपी में बीजेपी की स्थिति पर पूरी रिपोर्ट ही नहीं दी बल्कि ये आश्वासन भी ले लिया कि अब वे यूपी में किसी को बर्दाश्त नहीं करेंगे।

कहा जा रहा है कि इस मुलाक़ात ने योगी की ताक़त बारह दी है और वे अब मोदी से दो दो हाथ को तैयार है। देखना है कि वे सिर पर बैठे दो उपमुख्यमंत्रियों का क्या करते हैं।

https://youtu.be/ZEi1Xf4cozg?si=83syd5YQa86B_YPL

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें