अमेरिका क्यों ताकतवर है...
यह बेहद कठिन सवाल है लेकिन इसका जवाब इन दिनों कुछ ऐसे दिया जा रहा है कि अमेरिका के लोग बेहद सजग है
उन्हें जैसे ही पता चला कि उनका राष्ट्रपति सठिया गया है, उस पर उम्र हावी होने लगी है वे आयँ-बायं-सायं बोलने लगा है।
तत्काल राष्ट्रपति जो बाइडन की पार्टी ने राष्ट्रपति के निर्णय लेने के अधिकारों को सीमित करते हुए बड़े और कड़े फैसले के लिए केद्रीय केबिनेट को अधिकृत कर दिया। इतना ही नहीं जो बाइडन को बीच चुनाव में उम्मीदवारी से हटा कर उप राष्ट्रपति कमला हैरिस को उम्मीदवार बना दिया।
क्योंकि अमेरिकन जानते है कि देश बतौलेबाजी से नहीं चलता...!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें