शुक्रवार, 14 जून 2024

क्यों डर गये संघ प्रमुख मोहन भागवत

 आख़िर मोहन भागवत की डर की असली वजह क्या है


जिस तरह से संघ प्रमुख अब सत्ता की आलोचना करते घूम रहे है उसकी वजह क्या है क्योंकि संघ बीजेपी को छोड़ ही नहीं सकता 

तब ऐसे में मोहन भागवत का कथन क्या संघ को कांग्रेसियों या दूसरे दलों के कोपभाजन से बचाना है

या कुछ और 


 मणिपुर (Manipur) के हालात पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) के दिए बयान पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि भागवत को इस बारे में प्रधानमंत्री को भी समझाना चाहिए। उन्होंने कहा कि भागवत द्वारा मणिपुर के बारे में मोदी को भी ज्ञान दिया जाना चाहिए क्योंकि राज्य में जातीय हिंसा की शुरुआत के बाद से अब तक प्रधानमंत्री ने वहां का दौरा नहीं किया है।

भागवत ने सोमवार को एक कार्यक्रम में कहा था कि मणिपुर पिछले एक साल से शांति की राह देख रहा है और इस संघर्षग्रस्त राज्य की स्थिति पर प्राथमिकता से विचार किया जाना चाहिए। संघ प्रमुख के इस बयान पर प्रतिक्रिया जताते हुए दिग्विजय सिंह ने इंदौर में संवाददाताओं से कहा,’मैं भागवत से अनुरोध करूंगा कि वह यह ज्ञान प्रधानमंत्री मोदी को भी दें। वह (मोदी) अब तक वहां (मणिपुर) गए नहीं हैं।’


देखिए एक रिपोर्ट…

https://youtu.be/3LeRVVe89dA?si=A8U9-56Osn_h1IXF


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें