बुधवार, 2 फ़रवरी 2011

भ्रष्ट, लालची, बेईमान और बेशरम ?

वैसे तो इन दिनों पुरे देश में जनप्रतिनिधियों की भूमिका को लेकर सवाल उठाये जा रहे हैं.सवाल इसलिए भी उठाये जा रहें हैं क्योकि उन्हें उनकी जसव के बदले न केवल वेतन दिया जाता है बल्कि भरपूर भत्ता भी दिया जाता है इसके बावजूद वे जनसेवा की बजे अपना पेट भरने में ज्यादा रूचि रख रहें हैं.छत्तीसगढ़ में भी जनसेवा के नाम पर लुट मची है जिसे जन्हा मौका मिल रहा है वह लुटने में कोई कसार बाकि नहीं रख रहा है, छत्तीसगढ़ में सबसे भ्रष्ट , बेईमान , लालची और बेशरम जनप्रतिनिधि बनाने की होड़ मची हुई है और इस कम में भाजपा और कांग्रेस नेतृत्व भी आगे है
वैसे तो इन दिनों पुरे देश में जनप्रतिनिधियों की भूमिका को लेकर सवाल उठाये जा रहे हैं.सवाल इसलिए भी उठाये जा रहें हैं क्योकि उन्हें उनकी जसव के बदले न केवल वेतन दिया जाता है बल्कि भरपूर भत्ता भी दिया जाता है इसके बावजूद वे जनसेवा की बजे अपना पेट भरने में ज्यादा रूचि रख रहें हैं.छत्तीसगढ़ में भी जनसेवा के नाम पर लुट मची है जिसे जन्हा मौका मिल रहा है वह लुटने में कोई कसार बाकि नहीं रख रहा है, छत्तीसगढ़ में सबसे भ्रष्ट , बेईमान , लालची और बेशरम जनप्रतिनिधि बनाने की होड़ मची हुई है और इस कम में भाजपा और कांग्रेस नेतृत्व भी आगे है.




छत्तीसगढ़ में इन दिनों किसानो के पैसों का गिफ्ट और उसमे भी भ्रष्टाचार का मामला सुर्ख़ियों में हैं लेकिन कोई भी नेता गिफ्ट लौटने तैयार नहीं हैं, लगता है जैसे मुफ्त-खोरी की आदत ने उनकी सारी नैतिकता को निष्ठुर बना दिया है उनमे इतनी भी शर्म नहीं बची है की वे मामले का खुलाशा होने के बाद गिफ्ट लौटा दे या उन्हें इस बात की चिंता भी नहीं है की लोग क्या कहेंगे वे शायद भूल गए हैं की जनता यदि इस मामले में सड़क पर आ गयी तो क्या होगा,उन्हें जनप्रतिनिधियों की पिटाई,चप्पल मरने की घटना भी यद् नहीं रहा यदि ऐसा ही चलता रहा तो जनता के पास क्या रास्ता होगा ? क्या बेशरम लिखाकर टांगने या जगह-जगह अपमान करने पर ही ये सुधरेंगे या इन्हें ठीक करने कोई और रास्ता निकला जायेगा . अब जनता ही तय करेगी की उसने किसे चुना है और छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा भ्रष्ट, लालची, बेईमान और बेशरम नेता कौन है ? वैसे हमने बता दिया है चावक-चौराहों पर भी नाम लिखे जायेंगे और यह कम जनता ही करेगी तभी शायद किसानो के पैसों का गिफ्ट लौटाया जायेगा या बड़े नेताओ को शर्म आएगी ?