सोमवार, 22 फ़रवरी 2010

खूबसूरती छत्तीसगढ़ की


आम तौर पर छत्तीसगढ़ को आदिवासी राज्य के रूप में जाना जाता है जंहा की लढ़किया मार्डन नहीं है और न ही उनमे मैट्रो लुक है लेकिन यह बात बहुत कम लोग जानते है कि छत्तीसगढ़ में खूबसूरती के साथ बुद्धिमानी भी है और जिन लोगो को मेरी बातो में जरा भी संदेह हो वे उन्नत्ति को देख सकते उन्नति ने न केवल अपनी खूबसूरती बल्कि अपनी बुद्धिमानी का लोहा मनवाते हुए फेमिना मिस इंडिया के लिए जगह बना ली है

छत्तीसगढ़ के बारे में जो लोगो में भ्रान्तिया है उन्हें मै बता दू कि छत्तीसगढ़ न केवल जंगल,खनिज के मामले में बल्कि शिक्षा , तकनीक से लेकर अन्य संसाधनों में भी वह भारत के किसी भी राज्य से कमजोर नहीं है प्राकृतिक सौन्दर्यता में तो इस राज्य का कोई जवाब नहीं है इस शांत इलाके में अभी और भी विकास होने है

उन्नति इस बात के लिए बढ़ी कि पत्र है कि उसने यंहा कि खूबसूरती के लिए एक मार्ग खोला है और उसने यह भी बताने कि कोशिश की छतीसगढ़ aआदिवासी बाहुल्य राज्य तो है लेकिन यंहा खूबसूरती भी है और बुद्धिमानी भी

उन्नति के साथ उन तमाम खुबसूरत+बुद्धिमानो को मेरा अभिवादन जो अपने हुनर से छत्तीसगढ़ को लेकर फैली भ्रांतियों को तोढ़ने की कोशिश में लगे है