![]() |
केंद्र सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय ने स्वामिनाथ जयसवाल [बिच में ] को निगरानी समिति का सदस्य बनाया है . वे छत्तीसगढ़ में केन्द्रीय फंड के दुरूपयोग की रिपोर्ट देंगे |
http://midiaparmidiaa.blogspot.in/
सोमवार, 17 जनवरी 2011
निगरानी समिति का सदस्य स्वामिनाथ जयसवाल
क्यों चुप हैं लोग ?
क्यों चुप हैं लोग ? क्या सरकारें मनमर्जी चलने के लिए होती हैं ? मंहगाई चरम पर है, किसानो की जमीने उद्योगपतियों को बेचीं जा रही है , छत्तीसगढ़ में तो जमीन - जंगल-पानी और बांध तक बेचीं जा रही है , विरोध करने वालों पर लाठियां बरसी जा रही है और कांग्रेस बेशर्मी से तमाशा इसलिए देख रही है ताकि राजनैतिक फायदा उठाया जा सके .
क्या आम लोगों को अपने भविष्य की चिंता नहीं है ? या वे अब भी दो वक्त की रोटी के लिए ही स्वार्थी बन कर रह गए है , क्या फिर महात्मा गाँधी की तरह किसी को निकलने की जरुरत है ताकि सरकारों की मनमानी रोकी जा सके ?
क्या आम लोगों को अपने भविष्य की चिंता नहीं है ? या वे अब भी दो वक्त की रोटी के लिए ही स्वार्थी बन कर रह गए है , क्या फिर महात्मा गाँधी की तरह किसी को निकलने की जरुरत है ताकि सरकारों की मनमानी रोकी जा सके ?
सदस्यता लें
संदेश (Atom)