शुक्रवार, 21 जनवरी 2011

सुब्रत साहू को सरकार का संरक्षण , कांग्रेसी फिर चुप

सुब्रत साहू वैसे तो कई मामले में विवादस्पद रहे है इसके बाद भी उन्हें हर बार महत्वपूर्ण पदों पर बिठाया जाता रहा है . धमतरी कांड में तो उनकी नौकरी तक जाने की बात कही जाते रही है एक बिमा कंपनी को लाखों का फायदा पहुचने के अलावा उनके खिलाफ दवा छिडकाव में एक करोड़  के घपले का मामला है कहा जाता है की विपणन संघ में उनके कार्यकाल में दवा छिद्काया ही नहीं गया और एक करोड़ का भुगतान तक हो गया छत्तीसगढ़ सरकार एक बार फिर घपला उजागर होने के बाद आई ए एस सुब्रत साहू को बचाने का प्रयास कर रही है और पुरे मामले की लीपापोती में कई आई ए एस भी लग गएँ हैं.आश्चर्य का विषय तो यह भी है की इस मामले में कांग्रेसी भी खामोश होकर अपना बेशर्मी का परिचय दे रहें हैं ? पुरे मामले की स्थिति स्पष्ट होने के बावजूद सुब्रत साहू पद पर बने हुए है और कांग्रेसी भी इतने बड़े घपले पर चुप है
इस   सम्पूर्ण मामले का सबसे दुर्भाग्य जनक पहलू यह है की जिस दवा खरीदी में घपला किया गया है वैसा दवा का छिडकाव इस घटम के न तो कभी पहले हुआ है और न कभी बाद में ही दवा का छिडकाव ही कभी हुआ हा है यानि कहा जा सकता है की पैसा खाने पहली बार यंहा नए तरीके का इस्तेमाल हुआ
जय बोलो बेईमान की !!!!