सोमवार, 23 मार्च 2020

खबर का असर, शराब तस्कर गिरफ्तार


टिकरापारा इलाके में होली पूर्व जब्त की गई 175 पेटी शराब के तस्करों की आखिर गिरफ्तारी हो ही गई। रसूखदार माने जाने वाले इन तस्करों ने गिरफ्तारी से बचने के उपाय में कोई कमी नहीं छोड़ी थी और पुलिस के कुछ दलाल भी सक्रिय थे लेकिन सेंटिंग की खबर प्रकाशित होते ही पुलिस को गिरफ्तार करना पड़ा।
ज्ञात हो कि हमने रायपुर व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब में शामिल तस्करों को लेकर कई बार खबर प्रकाशित की है लेकिन शराब तस्करों की पहुंच के आगे हर बार मामला रफा दफा कर दिया जाता था लेकिन होली पूर्व टिकरापारा ईलाके में ट्रक से करीब 175 पेटी शराब जब्त होने के बड़े मामले ने सरकार की नींद उड़ा दी इतना ही नहीं इस मामले को भी रफा दफा करने की कोशिश में राजेश सावलानी, विजय रामानी, राजेश मोटवानी सक्रिय हो गये थे और पुलिस के कुछ दलाल भी उच्चाधिकारियों से संपर्क बना रहे थे और जिसकी सूचना जैसे ही हमारे संवाददाता को हुई इसे प्रमुखता से प्रकाशित किया गया।
खबर के प्रकाशित होते ही हड़कम्प मच गया और तस्करों का खेल बिगड़ गया। पुलिस ने इस मामले में महावीर नगर निवासी राजेश मोटवानी और राजेन्द्र नगर निवासी विजय रामानी के बाद खम्हारडीह के राजेश सावलानी को धर दबोचा। इसके बाद चौबे कालोनी के रुकु खान को भी पकड़ा गया। बताया जाता है कि इन तस्करों द्वारा लंबे अरसे से अवैध शराब की तस्करी की जा रही थी और सूत्रों का दावा है कि इनके कारनामों की खबर कुछ थाना प्रभारियों को भी है जिन्हें हर माह बंधी बंधाई रकम भी दी जाती है।
इस मामले में सिटी एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने कहा कि अवैध शराब बिक्री के मामले में किसी को बख्शा नहीं जायेगा। हालांकि इन तस्करों से संबंध रखने वाले थानेदारों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। बहरहाल शराब तस्करों के इस खेल में लाखों रुपयों के व्यारे-न्यारे की कहानी भी चर्चा में है। देखना है कि इस मामले को रफा-दफा करने वाले दलाल कब गिरफ्त में आते हैं।