बुधवार, 30 जुलाई 2025

मिडिल क्लास को ऐसी लताड़ पर चुप्पी क्यों…

 मिडिल क्लास को ऐसी लताड़ पर चुप्पी क्यों… 


वैसे तो मोदी सरकार के आने के बाद मिडिल क्लास की स्थिति को लेकर कितनी ही आलोचना होते रहती है लेकिन पिछले दिनों इक्विटी निवेशक बसंत माहेश्वरी ने ऐसी बात कर दी जिसे सुनकर न तो बीजेपी आईटी सेल को ग़ुस्सा आया न तो भक्तों की भावना ही आहत हुई, आख़िर कौन है ये बसंत माहेश्वरी जिसने सत्ता के मुँह में ताला जड़ दिया और उन्होंने क्या कहा…


◆ बसंत माहेश्वरी साहब, भारत के बड़े इन्वेस्टर, ने आज भारतीय मिडल क्लास को लताड़ दिया है..पहली बार किसी इन्वेस्टर ने मोदी को भी लताड़ा है..पूरी दुनिया में ट्वीट वायरल है..

TCS ने 12,000 एम्प्लॉईज़ को निकाल दिया..इस पर बसंत माहेश्वरी ने ट्वीट किया


~ अब इन 12,000 बेकारों को मंदिर मस्जिद पर ट्वीट करने के लिए वक़्त की कोई कमी नहीं रहेगी..


~ भारत का मिडल क्लास इसी लाइक़ रहा है..


~ मिडल क्लास ने मंदिर मस्जिद मांगा था..और उसे जो चाहिए था वही मिला है


◆ बसंत माहेश्वरी से सवाल पूछा गया कि मिडल क्लास किधर जा रहा है? जवाब दिया कि


 मिडल क्लास "अयोध्या" जा रहा है ✌️


● मुझ जैसे लाखों लोग जब मिडल क्लास के गिरते हालात पर लिखते थे तब हमें हिंदू विरोधी, देशद्रोही, पाकिस्तानी कहा गया था


● अब किसी में हिम्मत है तो बसंत माहेश्वरी को हिंदू विरोधी बोले..बसंत माहेश्वरी ने देश के नौजवानों और नफ़रती नेताओं को बीच सड़क खड़ा कर नंगा कर दिया है..बसंत माहेश्वरी, शुक्रिया💐

मुमकिन है कि बहुत जल्द बसंत माहेश्वरी पर IT, ED, CBI की रेड पड़ेगी..मगर सच नहीं बदलेगा..

अय्यर जी अपने वॉल में आगे लिखते हैं  मोदी, शाह और आदित्यनाथ और इस फ़र्ज़ी हिंदूवादी गैंग ने भारतीय मिडल क्लास को भिकारी बना दिया है..वापस लिखता हूँ कि इन विनाशकों से आज़ादी की लड़ाई लड़िए..वरना भारत बरबाद हो जाएगा..

बसंत माहेश्वरी को इक्विटी निवेश में दो दशकों से ज़्यादा का अनुभव है। वे एक कॉस्ट अकाउंटेंट हैं और सेंट जेवियर्स कॉलेज , कोलकाता से स्नातक हैं। वे सूचीबद्ध प्रतिभूतियों में निवेश करके अपनी आजीविका चलाते हैं।

पैंटालून रिटेल, टीवी18, टाइटन, पेज इंडस्ट्रीज और हॉकिन्स कुकर जैसे कई मल्टीबैगर शेयरों की पहचान करने का उनका अनुभव रहा है । यह पुस्तक उन रणनीतियों का एक प्रतिबिंब है जिनसे उन्हें पिछले कई वर्षों में बेहतर लाभ अर्जित करने में मदद मिली है। वह लोकप्रिय ऑनलाइन निवेश पोर्टल www.theequitydesk.com के संस्थापक भी हैं , जिस पर हर महीने भारत और विदेश से हज़ारों लोग आते हैं।