गुरुवार, 11 मार्च 2010

जब सीएम को कहना पड़ा बृजमोहन सुधरेगा तो...







वैसे तो छत्तीसगढ़ की भाजपाई राजनीति में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल विपरित ध्रुव है इसलिए इनमें भीतर ही भीतर एक दूसरे के खिलाफ खेल खेलना नया नहीं है लेकिन पिछले दिनों संस्कृति विभाग के एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने सार्वजनिक रूप से बृजमोहन अग्रवाल को सुधर जाने कहा तो सभा में मौजूद लोग अवाक रह गए। मामला गुरू तेजबहादूर समा गृह में संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम का है। बताया जाता है इस कार्यक्रम में जब मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के बोलने की बारी आई तो वे बृजमोहन अग्रवाल पर फट पड़े। मुख्यमंत्री ने सभा में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी लेखक पत्रकार हम लोगों को आईना दिखाकर सुधारने का काम करते हैं मैं तो बृजमोहन अग्रवाल से भी कहता हँ कि बृजमोहन सुधर जायेगा तो प्रदेश सुधर जायेगा। बताया जाता है कि मुख्यमंत्री के इस उद्बोधन से सभा स्थल में थोड़ी देर के लिए मुर्दे सी खामोशी छा गई। और कार्यक्रम समाप्त होने के बाद डॉ. रमन सिंह के इस उद्बोधन की जबरदस्त चर्चा रही। बताया जाता है कि इन दिनों मुख्यमंत्री और पी डब्ल्यू डी मंत्री में जबरदस्त रूप से ठन गई है और बृजमोहन अग्रवाल की हरकतों से मुख्यमंत्री बेहद नाराज भी है और संस्कृति विभाग के कार्यक्रम में वे अपनी नाराजगी रोक नहीं पाये और सार्वजनिक रूप से उनका गुस्सा फट पड़ा हालांकि इस कार्यक्रम के दो-तीन-दिन बाद पीडब्ल्यू डी मंत्री इग्लैण्ड की यात्रा पर रवाना हो गये हैं इसलिए उनकी प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है। इधर राजनीति के जानकारों का कहना है कि पूरे देश में जिस दौर से भाजपा गुजर रही है उससे छत्तीसगढ़ भाजपा अलग नहीं है। गुटों में बंटे भाजपा नेताओं ने निगम चुनाव और नये राष्ट्रीय अध्यक्ष की नियुक्ति का रास्ता देख रहे हैं। वैशाली नगर का परिणाम भी इसी वजह से भाजपा के लिए ठीक नहीं आया हैं। बहरहाल बृजमोहन अग्रवाल की सुधरने की मुख्यमंत्री की सीख को लेकर यहां जबरदस्त चर्चा है।