सोमवार, 30 सितंबर 2013

पूरी भाजपा को भारीपड़ सकता है जैन मूर्ति चोरी कांड


0 प्रदेशभर के जैन समाज जल्द दिखाएंगे ताकत
(विशेष प्रतिनिधि)
रायपुर। कर्नाटक के जैन तीर्थ से हुई मूर्ति चोरी का मामला गरमाने लगा है। मूर्ति बरामदगी मामले मंत्री के कथित दबाव में छत्तीसगढ़ पुलिस के असहयोग से जैन समाज का गुस्सा चरम पर है और यही हाल रहा तो जैन समाज पूरे प्रदेश में भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल सकती है।
ज्ञात हो कि अपने भगवान की मूर्ति चोरी को लेकर जैन समाज बेवहद आक्रोशित है। यहां तक जैन मुनियों ने उपवास तक का निर्णय ले लिया था। कर्नाटक के जैन मंदिर से हुई मूर्ति चोरी में छत्तीसगढ़ के प्रतिष्ठित माने जाने वाले ज्वेलर्स अनोपचंद त्रिलोकचंद ज्वेलर्स के संचालकों की संलिप्पता की खबर ने यहां हलचल मचा दी है।
सूत्रों की माने तो एटी ज्वेलर्स के संचालकों को प्रदेश के एक दमदार मंत्री का वरदहस्त प्राप्त है और यही वजह है कि छत्तीसगढ़ पुलिस के असहोयग को इसी दमदार से जोड़ा जा रहा है।
हालांकि इस मामले में एटी ज्वेलर्स के संचालक स्वयं को पाक साफ बता रहे हैं, लेकिन एटी ज्वेलर्स को लेकर पहले भी तरह-तरह की चर्चा होते रही है। सोने की बिक्री में कलाकारी के अलावा भ्रष्टाचार के पैसों का निवेश को लेकर एटी ज्वेलर्स पहले भी चर्चा में रहा है।
ताजा मामला जैन समाज का होने के कारण पूरा खेल बिगड़ गया है। हालांकि चर्चा यह भी है कि पैसे के प्रभाव के चलते श्वेताम्बर जैन समुदाय के प्रमुख लोगों को मना लिया गया है, लेकिन दिगम्बर जैन समुदाय अभी भी कार्रवाई के लिए अड़ा हुआ है।
सूत्रों की माने तो मुख्यमंत्री के 30 सितंबर तक का समय देने की वजह से  मामला रुका हुआ है, लेकिन भीतर ही भीतर जैन समाज आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं तो भाजपा के खिलाफ चुनाव में बिगुल फुंकने की बात पर जोर दे रहे हैं।
बहरहाल एटी के संचालकों को लेकर मामला मंत्री और फिर भाजपा के खिलाफ होता जा रहा है। देखना है 30 सितंबर के बाद यह मामला कहां तक तूल पकड़ता है।