रविवार, 16 जून 2024

स्पेशल ब्लॉस्ट हादसा- किसे बचा रही साय सरकार

स्पेशल ब्लास्ट बेमेतरा में हुए विस्फोट किसकी लापरवाही 

राजकोट हो या बेमेतरा हो, राजनैतिक पहुँच ने लोगों की जान ली है

क्या सत्ता ऐसे लोगों के आगे नतमस्तक है


स्पेशल ब्लास्ट में हुए विस्फोट में एफ़आईआर तो दर्ज कर ली गई लेकिन गिरफ़्तारी नहीं हुई क्यों? क्या इसलिए कि ये फ़ैक्ट्री बीजेपी नेता के रिश्तेदारों की है 

अभी भी कई सवाल उलझे है । आख़िर डबल इंजन वाली विष्णुदेव कि सरकार किसे बचा रही है 

 छत्तीसगढ़ में बेमेतरा जिले के बेरला ब्लॉक के ग्राम पिरदा स्थित स्पेशल ब्लास्ट लिमिटेड के बारूद फैक्ट्री में शनिवार को जोरदार ब्लास्ट हुआ। सुबह-सुबह तेज धमाके के साथ चारों और सन्नाटा छा गया। लोगों के सामने अंधेरा छा गया। इससे पहले की लोग कुछ समझ पाते चारों और चीख-पुकार मच गई। लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। फैक्टरी परिसर में 10 मजदूरों के जगह-जगह शरीर के चिथड़े बिखरे हुए दिखाई दिये।


घटना का सीसीटीवी फुटेज जारी 

इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि बारूद फैक्टरी में विस्फोट इतना तगड़ा था कि सीसीटीवी फुटेज भी कांप उठा और हिलता हुआ दिखाई दे रहा है। बारूद फैक्टरी में ब्लास्ट की आवाज कई किलोमीटर तक सुनाई दी। इससे आस-पास के गांव के लोग बड़ी संख्या में घटनास्थल पर जमा हो गए हैं। इस घटना में अभी तक कुल 10 लोगों की मौत हुई है। वहीं कई लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज जारी है। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के बेरला थाना क्षेत्र के तहत ग्राम पिरदा में बीते 25 मई शनिवार की सुबह 7.50 बजे स्पेशल ब्लास्ट लिमिटेड कंपनी के फैक्टरी में ब्लास्ट हो गया था। घटना में एक की मौत, सात घायल और आठ लोग लापता हैं। कंपनी के बाहर आज शुक्रवार को एक बार फिर से ग्रामीणों व परिजनों का धरना प्रदर्शन कर रहे थे। इन लोगों की मांग 50 लाख रुपए मुआवजा थी। 

जानकारी के अनुसार अब कंपनी की ओर से एक मृतक व 8 लापता हुए लोगों के परिवार को 35-35 लाख रुपए दिया जाएगा। इसके अलावा घायलों का कंपनी की ओर से उपचार कराया जाएगा। साथ ही उन्हे 50-50 हजार रुपए भी दिए जाएंगे। वर्तमान में कंपनी की ओर से प्रति व्यक्ति 35 लाख रुपए व राज्य सरकार की ओर से 5 लाख रुपए मिलेंगे। यानि एक व्यक्ति को 40 लाख रुपए मिलेंगे।



डीएनए रिपोर्ट का इंतजार

हादसे के बाद लापता श्रमिकों को मलबे में खोजने की कोशिश की गई। लेकिन, मलबे से मानव अंग और उनके मांस के लोथड़े पॉलिथीन में इकट्ठा कर बेमेतरा प्रशासन ने रायपुर मेडिकल कॉलेज में डीएनए के लिए भेजा है। अब परिजनों को डीएनए रिपोर्ट का इंतजार है, जिससे कि वे अंतिम संस्कार कर सकें। हालांकि, ग्राम बोरसी में एक परिवार ने लापता हुए व्यक्ति का कुश बनाकर अंतिम संस्कार कर दिया है।

सरोज पांडे की हार का ठीकरा फोड़ने सिर की तलाश


  सरोज पांडे की हार का ठीकरा किसके सिर फूटेगा, बीजेपी में बवाल 

छत्तीसगढ़ में सरोज पांडे को क्या बीजेपी के लोगों ने ही हराया

क्या सरोज पांडे किसी को बख्शेगी

कोरबा से सांसद का चुनाव लड़ने वाली सरोज पांडे कि हार कि वजह को लेकर उठते सवाल के बीच यह जानना ज़रूरी है कि वे दुर्ग ज़िले से विधायक और सांसद रहने के अलावा महापौर भी रही है 

कहा जाता है कि मुख्यमंत्री बनने कि महत्वाकांक्षा के चलते उनकी डॉ रमन सिंह से भी ठन गई थी 

और उसके बाद भी वह राष्ट्रीय नेतृत्व का भरोसा जीतने में सफल रही

राज्य सभा का सदस्य भी बनी और कोरबा से टिकिट भी ले आई

कहा जाता है कि बीजेपी की अंदरूनी राजनीति की शिकार हो गई 

https://youtu.be/NFPUcNyhiu4?si=i6Jw_78qP-5nnCIU