मंगलवार, 16 मार्च 2010

हर्षिता सबसे अलग है


इस साल गेट परीक्षा में छत्तीसगढ़ के बच्चो ने अच्चा प्रदर्शन किया धीरेन्द्र,विवेक ,वेदांत ,मयंक ,हर्ष ,हर्षिता ,वैशाली, एकता,पल्लवी ,पूजा ने सफलता पाई प्रेस कल्ब में ये सभी अपनी संस्था के संचालक के साथ पहुंचे थे

हर्षिता इसमे से अलग थी इसलिए नहीं की उसने पुरे छत्तीसगढ़ में युवतियों में टॉप की है बल्कि इसलिए क्योकि उसमे ढृढ़ ईक्षा-शक्ति है कुछ कर गुजरने की पत्रकारों ने भी सबसे सवाल किये लेकिन हर्षिता से किसी ने कुछ नहीं पुछा तो शायद संकोच रहा हो मुझसे रहा नहीं गया ,कांफ्रेंस ख़त्म होते ही उसे बुलाकर कुछ पुच लिया उसमे गजब का आत्मविश्वास है उसने हर सवाल का जवाब बेबाकी से दी वाह दूसरो से अलग इसलिए भी है क्योकि उसके पिता साइंस कालेज में भौतिकी के प्रोफ़ेसर है

छत्तीसगढ़ में युवतियों में टॉप आने वाली हर्षिता के अपने सपने है वाह पूरा हो और आज जब महिला बिल की वजह से महिलाओ को नई आज़ादी मिल रही है ऐसे में हर्षिता ने छत्तीसगढ़ में युवतियों में टॉप आ कर अपना अलग वजूद स्थापित करने की दिशा में कदम बढ़ाया है इसका सभी को स्वागत करना चाहिए खासकर महिला संगठन ऐसी प्रतिभाओ को प्रोत्साहन देकर हर्षिता कोसहयोग करे

छत्तीसगढ़ के ऐसी प्रतिभो को सलाम

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें