शुक्रवार, 2 जुलाई 2010

दमदार मंत्री के विभाग में दमदारी से घोटाला...



छत्तीसगढ़ के दमदार मंत्री माने जाने वाले पीडब्ल्यूडी मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के विभाग में घोटाले थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। दमदारी से घोटाले करने वाले अफसर अब किसी की परवाह भी नहीं करते तो इसकी वजह उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं होना हैं।
हमारे सूत्रों के मुताबिक पीडब्ल्यूडी में सर्वाधिक घोटाले होने लगे हैं। यहां मंत्री को कमीशन पहुंचाने के नाम पर 20 प्रतिशत हिस्सा लिया जा रहा है। सड़कें घटिया बनाई जा रही है और अब बिलासपुर में नवनिर्मित हाईकोर्ट भवन पर भी सवाल उठाये जा रहे हैं।
पर्यटन विभाग में तो घोटाले की लंबी फेहरिश्त है यहां बगैर नाम पते के लाखों रुपए बांटे गए वहीं प्रचार व मोटल निर्माण के नाम पर भी घोटाले हुए हैं। यहीं नहीं जिस पर रिकवरी आदेश निकला वह अधिकारी संजय सिंह को परिवहन जैसे कमाउ विभाग में भेज दिया गया जबकि विवादास्पद रहे अजय श्रीवास्तव के संविलियन को लेकर मामला कोर्ट में जा पहुंचा है।
इधर शिक्षा विभाग में तो मैडम तवारिस और मैडम आर. बाम्बरा का मामला सुर्खियों में है लेकिन मंत्री की दमदारी की वजह से मुख्यमंत्री के पास भी शिकायतों को रद्दी की टोकरी में फेंका जा रहा है। बहरहाल बृजमोहन अग्रवाल के विभागों में बढ़ते भ्रष्टाचार की चर्चा अब चौक-चौराहों पर भी सुनी जा सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें