चार माह पहले बन चुका है रंग मंच
कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू के विधानसभा क्षेत्र के ग्राम हसदा में पूर्व सरपंच की करतूत से आम लोग हैरान है। कहा जाता है कि कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू के वरदहस्त होने के कारण यहां लोग हैरान है।
बताया जाता है कि चाह माह पहले लंकापारा ग्राम हसदा में रंगमंच भवन निर्माण हो चुका है जो कि माननीय कृषि मंत्री द्वारा रंगमंच निर्माण हेतु 1 लाख रुपया घोषणा किया गया था घोषणा के कुछ ही दिन बाद रंगमंच भवन का निर्माण कर दिया गया। इसका निर्माण पंचायत चुनाव के पहले पूर्व सरपंच के द्वारा जनवरी माह में करा दिया गया था। वर्तमान जून माह में सब इंजीनियर भार्गव के द्वारा लेआउट देकर जनपद पंचायत अभनपुर से पहली किश्त 40 हजार रुपया का चेक ग्राम पंचायत हसदा को भेज दिया गया जबकि उस भवन का निर्माण सब इंजीनियर के दिशा निर्देशन पर नहीं हुआ है और ग्राम पंचायत की बैठक में प्रस्ताव पास नहीं होने के बाद 40 हजार रुपए का आहरण किया गया जनपद पंचायत में 16 जून को सामान्य सभा की मीटिंग में जनपद सदस्य शशि प्रकाश साहू के द्वारा रंगमंच निर्माण की बात रखा गया। जिसमें सब इंजीनियर भागर्व ने अपनी गलती स्वीकार किया शिकायत करने के बावजूद नहीं सचिव के ऊपर न ही सब इंजीनियर भार्गव के उपर कार्यवाही किया गया। इससे साफ जाहिर होता है कि इसमें सचिव एवं सब इंजीनियर के साथ-साथ और बहुत से लोगों की मिलीभगत है। जनपद सदस्य शशि प्रकाश साहू एवं जनपद पंचायत उपाध्यक्ष चन्द्रहास साहू के साथ उपस्थित समस्त जनपद सदस्यों ने कार्यवाही अतिशीघ्र करने की मांग की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें