गुरुवार, 5 सितंबर 2024

सांप पालने का परिणाम...

 सांप पालने का परिणाम...


आप अपने घर साँप पालकर यह उम्मीद या आशा नहीं कर सकते कि वह आपको नहीं सिर्फ आपके पड़‌ोसी को ही काटेगा।

इसी तरह की बात 2011 में पाकिस्तान से हिलेरी क्लिंटन ने कही थी, तो पंचतंत्र की कहानी में आचार्य विष्णु शर्मा ने भी एक कहानी के माध्‌यम से कहा था कि सांप और बिच्छू को पालकर लम्बे समय तक इन्हें नियंत्रित नहीं किया जा सकता ।

लेकिन २०११ की बात को पाकिस्तान ने अनसुना कर दिया और आज पूरी दुनिया में न केवल पाकिस्तान आतंकवाद के पोषक के रूप में बदनाम है बल्कि उसकी समूची अर्थव्यवस्था ध्वस्त हो गई है , बरबादी के कगार पर पहुंच गया है पाकिस्तान , तो इसकी बड़ी वजह उनका आतंकवाद के रूप में सांप को पालना ही है।

लेकिन भारत में भी पंचतंत्र की कहानियों को अनसुना करना शुरु कर दिया है तो उसका परिणाम धीरे-धीरे ही सही सामने आने लगा है। ताजा परिणाम तो आर्यन मिश्रा की गोरक्षकों के द्वारा की गई हत्या है जिस पर ने दुखी मन से आर्यन के पिता से कहा है कि देश के प्रधानमंची नरेद्र मोदी ने हत्या करने की छूट दे रखी है।

लेकिन इन सांपों ने इंस्पेक्टर सुबोध सिंह को उत्तरप्रदेश में भी डसा था। गौरक्षक के नाम पर गुण्डागर्दी और हत्या की फेहरिश्त है, सड़क से संसद तक हंगामा तो हो रहा है लेकिन यदि इनको पालने वाला ख़ुद सत्ता हो तो फिर पंचतंत्र की सीख का क्या मतलब रह जाता है।

बजरंग दल के नाम पर सड़‌कों में क्या कुछ नहीं हो रहा है तो विश्वहिन्दू परिषद के नाम पर मंदिरों में।

लेकिन एक बात जान लेना या समझ लेना जरूरी है कि इस देश में कानून का राज है और कानून के राज में न बुलडोजर के लिए जगह है और न ही मॉब लिंचिंग के लिए। और जो लोग धर्म की आड़ में पट्टी बांधे ऐसे अपराधों का समर्थन कर रहे है, वे अपने आर्यन या सुबोध के लिए तैयार रहें।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें