रविवार, 17 अगस्त 2025

प्रेस कांफ्रेंस का खेल करते पकड़े गये चुनाव आयोग

 प्रेस कांफ्रेंस का खेल करते पकड़े गये चुनाव आयोग 


यह तो चोरी और सीना ज़ोरी की कहावत को ही चरितार्थ करता है वरना वोट चोरी के मामले में चुनाव आयुक्त इस तरह से खेल नहीं करते कौन है ये ज्ञानेश कुमार गुप्ता आप भी जान ले…

देश के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार गुप्ता जी राजनैतिक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने आए थे और धमका कर चले गए।तो क्या यह सब नौटंकी सिर्फ़ राहुल को धमकाने के लिए थी जबकि राहुल को लेकर पूरी दुनिया जान चुकी है कि राहुल किसी से डरने वाले नहीं हैं 

शायद चुनाव आयुक्त में इतनी भी समझ नहीं है कि संघर्ष, बाधा, परिस्थिति की एक ब्राइट एस्पेक्ट होता है, यह लीडर पैदा करता है ।

राहुल गांधी को मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री बनाना चाहते थे, पर तब वो एक परिपक्व राजनेता नहीं बन पाते। आज वो पीएम नहीं हैं, पर लोक नेता बन चुके हैं !जो कि उन्होंने उनका माखौल, IT ED CBI दबाव , पार्टी की  हार के बीच ,पद यात्रा, संघर्ष, ईमानदारी,त्याग, प्यार से प्राप्त किया है।

आज अमित शाह के सहकारिता मंत्रालय में सचिव के रूप में कार्य कर चुका सीईसी ज्ञानेश गुप्ता के प्रेस कॉन्फ्रेंस से राहुल गांधी द्वारा लगाए गए आरोप और पुख़्ता हो गए, 

देश की जनता एवं प्रबुद्ध नागरिक, पत्रकारों ने राहुल गांधी को हीरो बता रहे हैं। जबकि ज्ञानेश गुप्ता को खलनायक, सोशल साइट इंस्टा, x आदि पर ज्ञानेश गुप्ता से लोग सवाल पूछ रहे हैं, ट्रोल कर रहे हैं।

बिहार का विधानसभा चुनाव एनडीए के लिए आखिरी कील साबित होगी।

ज्ञानेश कुमार गुप्ता गृहमंत्री अमित शाह के आंख कान रहें हैं। वह गृहमंत्री अमित शाह के सबसे विश्वसनीय अधिकारी रहे हैं जिन्हें समय पूर्व रिटायर कराकर देश‌ का चुनाव आयुक्त बनाया गया है। इसके पूर्व ज्ञानेश कुमार गुप्ता धारा 370 और राममंदिर निर्माण का नेतृत्व कर चुके हैं..

ज्ञानेश कुमार गुप्ता के पिता डॉ. सुबोध कुमार गुप्ता, पेशे से चिकित्सक थे और आगरा में चीफ मेडिकल ऑफिसर (CMO) के पद से सेवानिवृत्त हुए। 

ज्ञानेश कुमार गुप्ता के भाई मनीष कुमार 1991 बैच के भारतीय राजस्व सेवा (IRS) अधिकारी हैं।

ज्ञानेश कुमार गुप्ता के बहनोई उपेंद्र कुमार जैन 1992 बैच के मध्य प्रदेश कैडर के IPS अधिकारी हैं और वर्तमान में अपर पुलिस महानिदेशक (ADG) के पद पर कार्यरत हैं।

ज्ञानेश कुमार गुप्ता की बड़ी बेटी मेधा रूपम 2014 बैच की IAS अधिकारी हैं और वर्तमान में उत्तर प्रदेश के नोएडा जिले की जिलाधिकारी (DM) हैं। 

ज्ञानेश कुमार गुप्ता की इस बेटी के पति‌ मनीष बंसल भी 2014 बैच के IAS अधिकारी हैं और सहारनपुर के जिलाधिकारी हैं। 

ज्ञानेश कुमार गुप्ता की छोटी बेटी अभिश्री, भारतीय राजस्व सेवा (IRS) अधिकारी हैं, जिन्होंने 2017 में UPSC सिविल सेवा परीक्षा पास की। 

अभिश्री के पति, अक्षय लाबरू, 2018 बैच के त्रिपुरा कैडर के IAS अधिकारी हैं और वर्तमान में जम्मू-कश्मीर में सूचना विभाग के निदेशक और लेफ्टिनेंट गवर्नर के सचिवालय में अतिरिक्त सचिव के रूप में कार्यरत हैं।


बेटा: अरनव, जो अभी पढ़ाई कर रहा है वह भी जल्दी ही IAS बनेगा.. 


बाकी लोगों को 5 किलो मुफ्त अनाज मिल ही रहा है...(साभार)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें