बुधवार, 6 अक्तूबर 2010

फिर लुटोत्सव मनाने में लगी सरकार

मोहन की लीला निराली
छत्तीसगढ़ियों की है लाचारी
संस्कृति विभाग फिर दलाली खाने सक्रिय
 भटगांव उपचुनाव निपटते ही प्रदेश सरकार ने एक बार फिर लुटोत्सव बनाम रायोत्सव की तैयारी में करोड़ों रुपए फूंकने की योजना बना ली है। इसके लिए बाहर के कलाकारों को करोड़ों रुपए देने की योजना भी बना ली है और इस काम में प्रदेश के दमदार माने जाने वाले मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के संस्कृति विभाग ने छत्तीसगढियां विरोधी रुख को एक बार फिर कायम रखते हुए जो तैयारी की है वह घोर आपत्तिजनक मानी जा रही है।
वैसे तो रायोत्सव के नाम पर लुटोत्सव मनाने की संस्कृति विभाग की परम्परा नई नहीं है। बाहर के बड़े कलाकारों को बुलाकर दलाली खाने में एक मंत्री की भाई की सक्रियता सदैव चर्चा में रही है। इस बार भी इस मंत्री भाई ने अभी से लाखों कमाने की रणनीति बना ली है और इसी के तहत इस लुटोत्सव को भव्य बनाने की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। बताया जाता है कि पिछली बार तो एक बड़े कलाकार से दलाली को लेकर मंत्री भाई की न केवल इस कलाकार से बल्कि संस्कृति आयुक्त से भी ठन चुकी है और इस भाई को बर्दाश्त नहीं कर पाने वाले ने इस बार फिर एक होकर लुटोत्सव मनाने का निर्णय लिया है।
रायोत्सव में स्थानीय कलाकारों को जिस तरह से उपेक्षित किया जाता है उसे लेकर खूब हो-हल्ला मच चुका है और कई कलाकारों ने तो संस्कृति मंत्री पर छत्तीसगढ़ियां विरोधी होने का आरोप तक लगा चुके हैं। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में प्रतिभाओं की कमी नहीं है लेकिन इन प्रतिभाओं को जानबूझकर कम पारिश्रमिक दिया जाता है। जिन कवियों को प्रदेश के बाहर कार्यक्रम देने पर हजारों रुपए दिए जाते हैं उन्हें भी यहां पांच सौ हजार में निपटाने की कोशिश होती है जिसकी वजह से स्वाभिमानी कलाकार इस आयोजन से दूर रहते हैं। इस बार भी संस्कृति विभाग ने के.आर. रहमान से थीम सांग बनाने का निर्णय लिया है जबकि अमीर खान और अन्य बड़े स्टार कलाकारों को बुलाने की कोशिश हो रही है। इसके एवज में जमकर दलाली की कोशिश भी च रही है और इस बार यह तैयारी भी है कि झगड़े की बजाय दलाली बांट ली जाए क्योंकि पिछली बार झगड़े के चक्कर में मंत्रीजी की छिछालेदर हो चुकी है।
इधर छत्तीसगढ़ के कलाकारों ने छत्तीसगढियों की उपेक्षा का आरोप अभी से मढ़ना शुरु कर दिया है। इन कलाकारों का कहना है कि एक तरफ यहां की प्रतिभाओं का राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर पूछ-परख बढ़ी है तथा रायोत्सव जैसे कार्यक्रम में बाहरी प्रदेश के कलाकारों को बुलाने का औचित्य नहीं है। इन कलाकारों ने कहा कि यदि रायोत्सव के लिए थीम सांग बनवाना ही था तो राय सरकार स्थानीय कलाकारों से कह सकती थी जिससे इस मिट्टी की खुशबू को दूर-दूर तक ले जायी जा सकती है। उन्होंने संस्कृति विभाग के इस रुख की आलोचना करते हुए कहा कि यह सब मंत्री के इशारे पर हो रहा है ताकि छत्तीसगढ़ियों की उपेक्षा कर उन्हें हतोत्साहित किया जा सके।
कलाकारों ही नहीं कई लोगों ने चर्चा में कहा कि रायोत्सव के कार्यक्रम में केवल स्थानीय कलाकारों के कार्यक्रमों का प्रदर्शन होना चाहिए ताकि हम अपनी कला का प्रदर्शन से देश-दुनिया का ध्यान आकृष्ठ कर सके। यदि रायोत्सव जैसे कार्यक्रम में दूसरे प्रदेश के कार्यक्रम किए जाएंगे तो हमारे कलाकारों को और कब मौका मिलेगा। बहरहाल संस्कृति विभाग और संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल पर रायोत्सव बनाम लुटोत्सव को लेकर जिस तरह से छत्तीसगढियों की उपेक्षा का आरोप लग रहा है उससे आने वाले दिनों में गंभीर परिणाम आ सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें