शनिवार, 21 अप्रैल 2012

सुकमा कलेक्टर का अपहरण, सुराज दल के अब तक पांच मरे



हवा से जमीन नापना भारी चेतावनी के आगे जिद हावी
 तमाम तरह की गुप्तचर संस्थाओं की चेतावनी के बावजूद ग्राम सुराज चलाना सरकार को भारी पडऩे लगा है। जेड प्लस सुरक्षा और उडऩखटोला से सुरक्षित राजा की सोच के चलते ग्राम सुराज दल के लोगो में दहशत व्याप्त है लेकिन नौकरी की मजबूरी उनकी जान पर बन आई है।
हमारे बेहद भरोसेमंद सूत्रों के मुताबिक ग्राम सुराज शुरू होने के पहले ही प्रदेश के विभिन्न गुप्तचर संस्थाओं ने अपनी रिपोर्ट में नक्सली क्षेत्रों में ग्राम सुराज चलाने को गंभीर खतरा बताते हुए अतिरिक्त सावधानी बरतने का निर्देश दिया था। कुछ संस्थाओं के द्वारा तो इसे रद्द करने तक कहा गया था। लेकिन राजा की जिद ने जहां कल बीजापुर के पास तीन जाने ले ली वहीं आज दो जाने गई व सुकमा कलेक्टर एलेक्सपाल मेनन का अपहरण हो गया। इससे पहले विक्रम उसेंडी के पहुंचने से पहले विस्फोट किया गया और कल तो महेश गागड़ा व कलेक्टर बीजापुर बाल-बाल बच गए थे।  वैसे छत्तीससगढ़ में जिस तरह से नक्सलियों ने अपने पैर पसारे है उसे रोकने में सरकार पूरी तरह असफल रही है। ग्राम सुुराज को लेकर भले ही नक्सलियों ने किसी तरह की चेतावनी नहीं दी थी लेकिन गुप्तचर रिपोर्ट से स्पष्ट था कि सरकार अपने जिद पर अड़े रही तो मामला बिगड़ सकता है। ग्राम सुराज को लेकर गुप्तचर रिपोर्टो को नजर अंदाज करने राजा रमन सिंह ने बस्तर से ही अभियान की शुरूआत कर यह संदेश देने की कोशिश की कि सरकार किसी से डरती नहीं है और मुख्यमंत्री को जब कुछ नहीं हो सकता तो बाकि किसी का कुछ नहीं बिगड़ेगा लेकिन इस सोच  के चलते राजा सााहब ये भूल गए कि वे जेड प्लस सुरक्षा और उडऩखटोला से यात्रा करते हैं और इस हवाई दौरे ने नक्सलियों के जमीनों पर कब्जे की हकीकत को अंतत: उजागर कर ही दिया और उडऩखटोला की बजाय जमीन पर चलने वाले संकट में आ ही गए। हवा में रहकर जमीन की हकीकत को नजर अंदाज करना राजा की आदत हो सकती है लेकिन गुप्तचर संस्थाओं  की चेतावनी की अनदेखी के पीछे की जिद के चलते आज सुरक्षा दल  के आगे अपनी जान बचाने के लाले पड़ गए है। यह  सर्वविदित है कि नक्सलियों की करतूत घोर निंदनीय है। उनका हमलावर नीति कायरना है और इसका सब तरह निंदा भी हो रहा है। लेकिन सरकार को हवा से उतर कर जमीन की हकीकत को समझना होगा। वैसे तो ग्राम सुराज को लेकर जिस तरह से प्रचार के नाम पर करोड़ों रूपए फूंके जा रहे है इसके औचित्य पर ही सवाल उठ रहे है और यह नौटंकी बनकर रह गया है। वैसे भी जब राजा को यह एन्जॉय का साधन लगे तो इससे बदतर व्यवस्था क्या हो सकती है।
बहरहाल कलेक्टर के अपहरण ने सरकार के दावों की न केवल कलई खोल दी है बल्कि हवा से जमीन नापने की हकीकत को भी सामने ला दिया है कि आखिर गुप्तचर संस्थाओं की रिपोर्ट को नजरअंदाज केवल जिद पूरी करने क्यों की गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें