रविवार, 10 अगस्त 2025

अब तो हर राज्य से आई खबर वोट चोरी

 अब तो हर राज्य से आई खबर वोट चोरी …


राहुल गांधी ने भी नहीं सोचा होगा कि उनके वोट चोरी को लेकर दिये सबूत के बाद हर राज्य से वोट चोरी की खबर ऐसे आने लगेगी, लोग ख़ुद चोरी की खबर सोशल मीडिया में वायरल कर रहे है…

किस किस राज्य से खबर आई और क्या क्या खुलासा हो रहा है वह बताये उससे पहले ये जान लीजिए कि मिनिमलिस्ट स्टाइल में एक पेंचीदा मुद्दे पर ऐसी बेबाक और कॉन्फिडेंट प्रेस कॉन्फ्रेंस सिर्फ़ राहुल गांधी ही कर सकते थे, इसके पीछे का होम वर्क, समझ, खोज और उसका प्रस्तुतीकरण सब एक बहुत ही गंभीर नेता की पहचान है।

मुझे नहीं याद पड़ता कि इससे पहले किसी भी बड़े नेता को इस तरह से बात करते देखा हो, एक टेक्निकल मुद्दे पर स्वयं प्रेजेंटेशन देते हुए।

ख़ैर तारीफ़ अपनी जगह, सबसे अच्छा हिस्सा इस धमाकेदार प्रेस कांफ्रेंस का मुझे ये लगा, कि राहुल इलेक्शन कमीशन से शिकायत, अपील या किसी मांग की मुद्रा और भावना से नहीं आए थे, न ही उन्होंने ऐसी किसी मांग पर जोर दिया। 

उनको अच्छे से पता है कि वो संस्थानों में किस स्तर के गिरोह से उलझ रहे हैं, उन गिरोह के सदस्यों के प्रति सिर्फ़ हिकारत रखी जा सकती है। 

उन्हें पता है कि संवाद सिर्फ़ युवाओं से करना है, जिन्हें अपना भविष्य देखना है।

अब आते है वोट चोरी पर…

बिहार में 3 लाख घर ऐसे है जिनके घर का नंबर "शून्य"है!

बिहार में पहली बार वोट डालने के लिए मुर्दे कब्रों से उठकर आ गए है जिनकी उम्र 124 साल,120 साल व 119 साल तक है!

मध्यप्रदेश में 1696 घर ऐसे है जहां 100-100 वोटर रहते है!

बैंगलोर से लेकर बंबई तक यही कहानी है!

आधार बॉयोमेट्रिक अर्थात फिंगरप्रिंट व रेटिना की पहचान के साथ जुड़ा है जो दूसरे इंसान से मैच कर ही नहीं सकता।

साफ है वोटर को आधारकार्ड से लिंक कर दो एक भी फर्जी वोट नहीं पड़ सकता है।किया उल्टा जा रहा है कि आधार मान्य नहीं है।

इतनी खुली नंगई पर भी जनता चुप है।

क्या जानबूझकर चुनाव आयोग जैसी संस्था को खत्म करने का कार्य किया जा रहा है ताकि न्यू वर्ल्ड आर्डर के तहत धर्माचार्यों के साथ ही राजा की नियुक्ति रोम से की जा सके?

जनता अब भी सड़कों पर नहीं उतरी तो देश को जल्द ही बेच दिया जाएगा!(साभार)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें