सत्ता पाते ही सिद्धांत भूले भाजपाई
मप्र-छत्तीसगढ़ के प्रभारी नाराज
सत्ता पाते ही राम को धोखा देने वाले भाजपाईयों की लूटखसोट को लेकर अब पार्टी के सत्ता वाले प्रदेशों में चल रहे गफलत को लेकर पार्टी हाईकमान न केवल चिंतित है बल्कि कड़ाई बरतने का संकेत दिया है।
बताया जाता है कि मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में इन दिनों मंत्रियों कि करतूतों को लेकर उच्च स्तर पर जबरदस्त बवाल मचा है और इन दोनों राज्यों में मंत्रियों की लूटखसोट व अय्याशी की पुख्ता सबूत के साथ शिकायत भी की गई है।
मध्यप्रदेश के प्रभारी और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अनंत कुमार ने तो मध्यप्रदेश में मंत्रियों की करतुत पर इतने क्रोधित हुए कि उन्होंने सीधे प्रेस से ही कह दिया कि मध्यप्रदेश के दागी मंत्रियों को सत्ता से जल्दी बाहर किया जाना चाहिए यही नहीं 25 अगस्त को तो वे यहां तक कह गए कि मध्यप्रदेश के कई मंत्री अय्याशी में डुबे हैं और इन्हें तत्काल हटाया जाना चाहिए।
बताया जाता है कि छत्तीसगढ़ के प्रभारी मंत्री श्री नड्डा भी छत्तीसगढ़ के कई मंत्रियों की करतूत से बेहद खफा है और उन्होंने अपनी रिपोर्ट भी हाई·मान को सौंप दी है। बताया जाता है कि श्री नड्डा को यहांके कई मंत्रियों खास·र बृजमोहन अग्रवाल, चन्द्रशेखर साहू, राजेश मूणत और मुख्यमंत्री त· ·ी शि·ायतें पुख्ता सबूत और अखबार में छपी खबरों के साथ सौंपी गई है।
बताया जाता है कि छत्तीसगढ़ के कई मंत्रियों पर रातो रात करोड़पति व अरबपति बनने के अलावा कार्यकर्ताओं के साथ आए दिन होने वाले दुव्र्यवहार की भी शिकायत छत्तीसगढ़ के प्रभारी श्री नड्डा से की गई है।
बताया जाता है कि मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ के कुछ विधायको ने न केवल प्रदेश प्रभारियों से बल्कि हाईकमान से मिलकर स्थिति से अवगत करा दिया है।
भाजपा के उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक हाईकमान नीतिन गडकरी जी इन दोनों राज्यों में पार्टी की स्थिति को लेकर चिंतित है और आने वाले दिनों में वे कड़ा रूख अख्तियार कर सकते है।
वैसे भी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतिन गडकरी सितम्बर के पहले हफ्ते में छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहे है और कहा जा रहा है तब वे विधायको से अलग-अलग मिलकर पार्टी की स्थिति का न केवल जायजा लेंगे बल्की कुछ मंत्रियों को उनकी करतूत पर चेतावनी दे सकते हैं। हालांकइ पार्टी हाईकमान को खुश करने छत्तीसगढ़ सरकार हर संभव को शिश में लगा है।
बहरहाल मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार को लेकर उच्च स्तर पर जबरदस्त हलचल है और कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में इसका असर भी दिखेगा।
जाता है कि छत्तीसगढ़ के कई मंत्रियों पर रातो रात करोड़पति व अरबपति बनने के अलावा कार्यकर्ताओं के साथ आए दिन होने वाले दुव्र्यवहार की भी शिकायत छत्तीसगढ़ के प्रभारी श्री नड्डा से की गई है।
जवाब देंहटाएंमध्यप्रदेश के कई मंत्री अय्याशी में डुबे हैं
जवाब देंहटाएंमध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार को लेकर उच्च स्तर पर जबरदस्त हलचल है
जवाब देंहटाएंगुजरात के पूर्व गृह राज्यमंत्री अमित शाह जेल की सलाख़ों में पीछे नज़र आते हैं
जवाब देंहटाएंनरेंद्र मोदी के चेहरे से भी मुस्कुराहट ग़ायब हो चुकी है।
जवाब देंहटाएंनीतिन गडकरी पार्टी की स्थिति को लेकर चिंतित है
जवाब देंहटाएंगुजरात में जिस 5 हज़ार करोड़ रुपए के कोआपरेटिव बैंक घोटाले का पर्दाफ़ाश, गुजरात के पूर्व गृह राज्य मंत्री शामिल.
जवाब देंहटाएंkoshal bhaayi yhi he sbhi mntriyon ki daastaan paarti koi bhi ho mntri to mntri hote hen kyun ki unhen hm or aap yaa fir hmaaare dost hmaare privar vaale chmchagiri kr divaana bna dete hen bs yhi haalat desh ko ghun ki trh khaa rhe hen lekin jnaab aap ne jo saahsik kaam is kaam ko ujaagr kiya he iske liyen bdhaayi ho. akhtar khan akela kota rajsthan
जवाब देंहटाएं